पीलीभीत में 40 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा पर लटक कर की आत्महत्या, मुकेश पांडे पुत्र कमलेश पांडे निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने धोती का फंदा बनाकर उसे छत के कुंड में फंसा कर फा

राजेश गुप्ता पीलीभीत।
लोकेशन थाना जहानाबाद पीलीभीत।
दिनांक 18 सितंबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत में 40 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा पर लटक कर की आत्महत्या।

मुकेश पांडे पुत्र कमलेश पांडे निवासी ग्राम शाही थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ने धोती का फंदा बनाकर उसे छत के कुंड में फंसा कर फांसी लगाकर की आत्महत्या।

सूचना मिलने पर कोतवाल जहानाबाद प्रदीप बिश्नोई और चौकी इंचार्ज राकेश गौतम मौके पर पहुंचे।

इसके अलावा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मृत्यु के कारण को जानने में जुटी।

पुलिस के द्वारा फासी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक के फुफेरे भाई ने बताया है पत्नी से अधिकतर मृतक मुकेश का लड़ाई झगड़ा हो जाता था जिस वजह से मुकेश तनाव में रहता था।

घटना के समय भी पत्नी रुपा अपने मायके में थी।

मृतक का एक 13 वर्षीय पुत्र मयंक और एक बड़ी बेटी खुशी है जिसकी शादी पहले हो चुकी है।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की शाही पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शाही गांव का पूरा मामला है।

पुलिस क्षेत्र अधिकारी सदर नताशा गोयल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम शाही में एक व्यक्ति के द्वारा फासी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है,उसकी पत्नी के साथ अक्सर उसका झगड़ा हुआ करता था,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है,फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड टीम के द्वारा जांच की जा रही है, मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.अग्रिम विधि कार्रवाई जारी है।