पुणे-सतारा रेलखण्ड के जरंडेश्वर स्टेशन पर लूप लाइन कमिशनिंग कार्य आंशिक रद्द रेगुलेट रेलसेवाऐं रीस्टोर रहेगी

पुणे-सतारा रेलखण्ड के जरंडेश्वर स्टेशन पर लूप लाइन कमिशनिंग कार्य आंशिक रद्द रेगुलेट रेलसेवाऐं रीस्टोर रहेगी

मध्य रेलवे के पुणे-सतारा रेलखण्ड के मध्य जरंडेश्वर स्टेशन पर लूप लाइन कमिशनिंग कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्व में प्रभावित रेलसेवाए रीस्टोर रहेगी।

उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाऐं रीस्टोर रहेगी.

आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 20475, बीकानेर-मिरज रेलसेवा दिनांक 22.09.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित संचालन समयसारणी व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 20476, मिरज-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.09.25 को मिरज से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित संचालन समयसारणी व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19667, उदयपुर सिटी-मैसूरू रेलसेवा जो दिनांक 22.09.25 को उदयपुर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित संचालन समयसारणी व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 22.09.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित संचालन समयसारणी व निर्धारित मार्ग के अनुसार ही संचालित होगी।