मुरादाबाद में अग्निशमन विभाग ने किया सांप रेस्क्यू

मुरादाबाद के कॉलोनी मानसरोवर में अग्निशमन विभाग ने एक सांप को रेस्क्यू किया। सांप सुबह एक घर में बैठा मिला, जिसकी लंबाई करीब काफी फीट थी। जैसी ही सूचना मिली तत्काल अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को...

मुरादाबाद। मानसरोवर कॉलोनी में अग्निशमन विभाग ने एक सांप को रेस्क्यू किया और पुन: उसे जंगल में छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मानसरोवर कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक सांप घर में बैठा हुआ था। सांप की लंबाई कई फीट होगी। सांप देखने के बाद घर वालों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की सीएफओ आर के पाण्डेय ने निर्देश में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम को मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू कर गगन नदी के किनारे जंगल में छोड़ दिया।