क्लस्टर तकनीशियनों को 15 माह से समय पर वेतन नहीं, आंदोलन की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्लस्टर तकनीशियन पिछले 15 माह से नियमित वेतन से वंचित हैं। रविवार को प्रदेश स्तर पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पंकज टिकरिया ने कहा कि जहां विभाग में कार्यरत रेगुलर, संविदा, दैनिक वेतनभोगी और प्लेसमेंट कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल रहा है, वहीं क्लस्टर तकनीशियन लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष मार्च माह में अनुबंध नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाती थी, लेकिन अब विभाग केवल एक्सटेंशन के आधार पर काम चला रहा है। अनुबंध जारी करने की प्रक्रिया भी नियमविरुद्ध तरीके से की जा रही है, जिससे तकनीशियनों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बैठक में यह तथ्य भी सामने आया कि दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग में गंभीर वेतन विसंगतियाँ बनी हुई हैं। तकनीशियनों ने अधिकारियों पर मानसिक, आर्थिक और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए।

इन परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ, ईवीएम छत्तीसगढ़ और क्रेडा क्लस्टर जनकल्याण के बैनर तले बड़े पैमाने पर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। आंदोलन के तहत प्रदेश स्तरीय प्रधान कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया है। इसकी तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी।

इस दौरान बलौदा बाजार के तकनीशियन आशा राम देवांगन को बिना किसी गलती के नौकरी से निकाले जाने की घटना ने पूरे प्रदेश के क्लस्टर तकनीशियनों में गहरा आक्रोश फैला दिया है।