रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में पुलिस द..."> रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में पुलिस द..."> रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में पुलिस द...">

पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जन चौपाल, साइबर अपराध व सामाजिक कुरीतियों से सचेत किया

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर रायगढ़ जिले में पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जन चौपाल, चलित थाना जैसे अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज 14 सितंबर 2025 को थाना तमनार अंतर्गत सुदूर अंचल ग्राम हिंझर में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने साइबर अपराध, ट्रैफिक नियम, महिला एवं बाल सुरक्षा, अवैध गतिविधियों और अंधविश्वास से जुड़े अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों को समझाया गया कि बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के लिए अनचाहे लिंक पर क्लिक न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करें और किसी भी अज्ञात व्यक्ति को OTP या आधार नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी न दें। साथ ही यदि कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाए तो तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।

ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीणों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाने और शराब सेवन कर वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। पुलिस ने स्पष्ट किया कि पिकअप या अन्य मालवाहक वाहनों में सवारी भरकर ले जाना खतरनाक है और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं और नाबालिग बच्चों पर होने वाले अपराधों की गोपनीय और त्वरित कार्यवाही की जानकारी दी गई, वहीं अवैध शराब बिक्री और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पुलिस की सख्त निगरानी से अवगत कराया गया। ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि गांव में सोना-चांदी चमकाने या ठगी करने के नाम पर यदि कोई अजनबी व्यक्ति आता है तो तुरंत थाना को सूचित करें। इसके अलावा टोनही प्रताड़ना अधिनियम और रुपए झरना, जादू-टोने जैसे अंधविश्वासों से जुड़ी ठगी से बचने के उपाय भी समझाए गए।

इसी क्रम में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव ने अपने स्टाफ के साथ ग्राम लोहाखान और तडोला में चलित थाना लगाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को साइबर फ्रॉड से बचाव के विभिन्न उपायों से अवगत कराया और बताया कि सतर्कता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी ढाल है। पुसौर पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह दिखा और उन्होंने भी जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग का भरोसा दिलाया