चारामा ब्लाक के ग्राम जाम्बाहर में ठाकुर जोहारिन मिलन समारोह सम्पन्न


चारामा ब्लाक के ग्राम पंचायत कोटतारा के आश्रित ग्राम जाम्बाहर में रविवार को आदिवासी समुदाय के लोगों ने नवा खानी पर्व के बाद सामाजिक रीति-रिवाजों के आधार पर ठाकुर जोहारिन कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम दिनांक 14/09/2025 को आयोजित किया गया था।- *मुख्य अतिथि*: ग्राम गायता बन्नू राम नेताम*विशेष अतिथि* श्रीमति नवली मीना मंडावी, पूर्व जिला पंचायत सदस्यश्रीमति मान बाई सेवता, सरपंच गांडागौरी
श्रीमति ईश्वरी तेता बड़ेगौरी, भूतपूर्व सरपंच, श्री बिनु कांगे, परसोदा कोया मुंडा क्षेत्र अध्यक्ष,टी आर गावर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।आदिवासी समुदाय के लोगों ने लाया लियोर रेला पाटा नाच कर एवं आदिवासी संस्कृति को बरकरार रखते हुए ठाकुर जोहारिन मिलन समारोह सम्पन्न किया।बतादे की, नवा खानी पर्व आदिवासी समुदाय की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसमें नए धान की पूजा की जाती है और समाज के लोग एकत्रित होकर मिलन समारोह मनाते हैं ?3;।