चारामा ब्लाक के ग्राम पदमपुर में शीतला मंदिर में माँ दुर्गा प्रतिमा स्थापना के लिए मीटिंग का आयोजन


चारामा ब्लाक के ग्राम पदमपुर में रविवार को शीतला मंदिर के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में समस्त ग्राम वासी पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग ने भाग लिया।

मीटिंग का उद्देश्य
मीटिंग का मुख्य उद्देश्य शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विचार-विमर्श करना और कार्य की रूपरेखा तैयार करना था। यह परंपरा पिछले 27 वर्षों से ग्राम पदमपुर में निरंतर चल रही है।

मीटिंग में उपस्थित सदस्य
मीटिंग में निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे:
- अध्यक्ष: सादसिंग कुंजाम
- उपाध्यक्ष: रामु राम गावड़े
- बिरझु राम केमरो
- राम लाल केमरो
- सुरेश करगिया
- कृष्ण कुमार टेमरिआ
- मुन्ना राम केमरो
- सुकदेव कोर्राम
- इंद्रा कुमार करबगियाँ
- टी आर गांवर
- श्रीमति मंथरा रावटे
- पूर्व सरपंच श्रीमति सोहद्र कर्बगीआ
- श्रीमति बिसरो बाई कोमरा
- श्रीमति पर्वती नुरेटी
- श्रीमति मांगतीन गावड़े

निष्कर्ष
ग्राम पदमपुर में शीतला मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस मीटिंग में शारदीय नवरात्रि में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के लिए विचार-विमर्श किया गया और कार्य की रूपरेखा तैयार की गई।