कलीनगर में ब्लॉक बनाए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन

पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कलीनगर में ही ब्लॉक बनाए जाने को लेकर पिछले काफी समय से मुहीम चलाई जा रही है। माधौटांडा को ब्लॉक बनाए जाने की खबरों के बाद से ही कलीनगर के समस्त क्षेत्र वासियों ने विरोध जताया था कि माधौटांडा को ब्लॉक न बनाया जाए क्योंकि तहसील कलीनगर में होने के चलते क्षेत्रवासियों को अपने जरूरी कामों के लिए काफी भागदौड़ का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को कलीनगर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ गुरभाग सिंह को नगरवासियों ने मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसपर उन्होंने पूरे मामले को माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराने आश्वासन दिया है। अब नगरवासियों में कलीनगर में ही ब्लॉक बनने की उम्मीद जगी है। कलीनगर में पहले से ही तहसील मौजूद है, जहां रोजाना शासकीय कार्यों के लिए किसान, महिलाएं, छात्र व बुजुर्ग आते हैं। प्रस्तावित ब्लॉक यदि चार किलोमीटर दूर माधौटांडा में बनता है, तो आम जनता को अतिरिक्त खर्च और समय की बर्बादी झेलनी पड़ेगी। बरसात के दौरान आवागमन की समस्या और भी विकराल हो जाएगी। शनिवार को कार्यकर्ताओं और व्यापारियों से मिलने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ गुरभाग सिंह को लोगों ने अपनी कई महत्वपूर्ण समस्याएं बताईं, इसमें कलीनगर में ही ब्लॉक बनाने की समस्या अहम बताई है। मामले में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लेटर पैड पर ज्ञापन भी दिया गया है। अन्य कई लोगों ने भी अपने-अपने ज्ञापन देकर कलीनगर में ही ब्लॉक बनाने की मांग की है। भाजपा नेता पवन जायसवाल ने कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए तहसील और ब्लॉक दोनों को कलीनगर में ही स्थापित किया जाए, जिससे शासकीय कार्यवाही सुगमता और शीघ्रता से हो सके। पूर्व चेयरमैन सुनील कटियार ने कहा कि बीते कई वर्षों से ग्रामीण, सामाजिक संगठन और पंचायत प्रतिनिधि समय-समय पर अधिकारियों और नेताओं को ज्ञापन सौंपते रहे हैं, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं लिया गया अब उनकी सहनशीलता की भी सीमा समाप्त हो चुकी है। ब्लॉक को दूर स्थापित करने का निर्णय कुछ लोगों के राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है लेकिन इसका खमियाजा गरीब, मजदूर और किसान वर्ग को भुगतना पड़ेगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी ने कहा कि कलीनगर के लोग अब आंदोलन की राह पर उतरने से पीछे नहीं हटेंगे। जब तक कलीनगर को ब्लॉक का दर्जा नहीं मिल जाता हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। सरकार को हमारी आवाज सुननी ही पड़ेगी।
इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुनील कटियार, संजय गुप्ता, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जावेद सिद्दीकी पवन जायसवाल, अशोक देवल, सुमित शर्मा, रवि गुप्ता, प्रशांत पांडे, डॉ राम बहादुर शर्मा, बबलू गुप्ता, अरविंद यादव, राकेश कुमार, प्रमोद कटियार, पुणेंद्र शर्मा एडवोकेट, प्रेम प्रकाश पासवान, विजय मिश्रा, नवीन चड्डा, नाजिम खान, ओम प्रकाश, इरफान, प्रेमपाल, सिकंदर, राजा गुप्ता, अजय, सुमित, रामौतार पांडे, ताहिर सिद्दीकी, गौरव सहित कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राम रतन शर्मा ने किया।