छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अवसर बटमूल कॉलेज महापल्ली में विविध कार्यक्रमों का आयोजन 

CITI UPDATE NEWS(उमाशंकर मिश्रा )रायगढ़- छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती समारोह को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान राज्य की 25 वर्षों की उपलब्धियों को जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और कृषि के साथ अन्य क्षेत्रों में हुई प्रगति को आम जनता तक पहुँचाने के लिए वार्ड, ग्राम, ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में बटमूल आश्रम महाविद्यालय साल्हेओना महापल्ली जिला रायगढ़ के प्राचार्य डॉ पी एल पटेल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के गुप्ता नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के विकास एवं उपलब्धि से रिलेटेड रंगोली, चित्रकला, क्विज, भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन तथा रैली निकाल कर स्लोगन एवं नारों के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ के विकास एवं उपलब्धियों पर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर अतिथियों, गणमान्य नागरिकों के साथ महाविद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष एनआर प्रधान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एल पटेल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो पी के कापड़ी, प्रो पी के गुप्ता, डॉ विक्रांत गुप्ता, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. के के गुप्ता, डॉ गीता देवांगन, प्रो नीलकंठ निषाद, प्रो प्रज्ञा विश्वाल, प्रो स्मिता पण्डा, प्रो लक्ष्मिन खड़िया, प्रो सुधा पटेल, त्रिलोचन बरेठ, यमुना मेहर, सुमन किसान, सुशिला यादव एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।