पी. एम. श्री नटवर स्कूल में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़, NSUI ने की एफ.आई.आर. की मांग

रायगढ़ पी. एम. श्री नटवर स्कूल, रायगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों द्वारा शासकीय संपत्ति में की गई तोड़फोड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना 11 सितंबर, गुरुवार को उस समय हुई जब स्कूल परिसर में लगाए गए गरबा और डांडिया के पोस्टरों को प्राचार्य द्वारा हटवा दिया गया। यह पोस्टर प्राचार्य कक्ष के सामने लगाए गए थे, जिनकी अनुमति नहीं थी।

प्राचार्य महोदया द्वारा पोस्टर हटवाने के बाद, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने परिसर में हंगामा किया और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाई। तोड़फोड़ में फूलों के गमले, कुर्सियाँ, टेबल, कम्प्लेन बॉक्स, दीवार घड़ी और कांच के गिलास शामिल हैं।

इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित दोषियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करने की मांग की है। NSUI का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जा सकती और कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं है।

NSUI सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही नहीं हुई, तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

पुलिस प्रशासन से मांग की गई है कि तत्काल प्रभाव से घटना की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।