बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच साइबर सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक आकर्षक एवं शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक में विद्यार्थियों ने इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग से जुड़े खतरों को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। इसमें फिशिंग, पासवर्ड सुरक्षा, फेक प्रोफाइल, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन फ्रॉड जैसी समस्याओं को नाटकीय रूप में दिखाया गया। छात्रों ने यह संदेश दिया कि यदि हम सावधानी और सतर्कता बरतें, तो साइबर अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखा जा सकता है।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि किस प्रकार छोटी-सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। साथ ही समझाया कि संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, मजबूत पासवर्ड बनाएं, व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, और साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत संबंधित प्राधिकरण को सूचित करें।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ?आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है। इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने की प्रेरणा देती हैं।?

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा |