Chandauli News:जनपद के चार इंस्पेक्टर बने सीओ, एसपी ने सिल्वर स्टार लगाकर दी नई जिम्मेदारी की बधाई,पुलिस लाइन में हुआ सम्मान समारोह, एसपी आदित्य लांग्हे व एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने जताया विश्वास

शेषधर पांडेय, वेद व्यास मिश्र, रमेश यादव और संतोष कुमार सिंह को मिला प्रमोशन का तोहफ़ा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद के चार इंस्पेक्टर को शासन ने 9 सितंबर को उप निरीक्षक (सीओ) पद पर प्रमोशन दिया था। शुक्रवार को पुलिस लाइन कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे और अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने सभी चारों नवप्रमोटेड अधिकारियों को सिल्वर स्टार लगाकर सम्मानित किया। मौके पर मिठाई खिलाकर उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।

शासन द्वारा हाल ही में जारी 79 नए सीओ की सूची में चंदौली से चार नाम शामिल हुए थे। इनमें इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय, वेद व्यास मिश्र, रमेश यादव और संतोष कुमार सिंह को सीओ के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह उपलब्धि न केवल इन अधिकारियों के कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम है, बल्कि जिले की पुलिस व्यवस्था के लिए भी गर्व की बात है।सम्मान समारोह के दौरान एसपी आदित्य लांग्हे ने कहा कि प्रमोशन जिम्मेदारियों का विस्तार है। उन्होंने नवप्रमोटेड सीओ से अपेक्षा जताई कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पदोन्नति कर्मठता और सेवा भाव का परिणाम होती है, इसलिए हर अधिकारी को हमेशा अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए।अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद अधिकारियों से अपेक्षाएं और बढ़ जाती हैं। उन्होंने सभी नवप्रमोटेड सीओ से आग्रह किया कि वे कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने में अपना शत-प्रतिशत योगदान दें।

समारोह में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने भी चारों अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मिठाई वितरण के बीच माहौल उत्साहपूर्ण रहा। पुलिस लाइन में सभी ने इस अवसर पर तालियां बजाकर नवप्रमोटेड अधिकारियों का स्वागत किया।एसपी ने बताया कि शासन द्वारा प्रमोशन तो दे दिया गया है, लेकिन अभी पोस्टिंग तय नहीं हुई है। जब तक नई तैनाती नहीं मिलती, सभी अधिकारी अपनी पूर्व जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि चारों अधिकारी विभाग की रीढ़ साबित हुए हैं और भविष्य में भी वे अपनी दक्षता से विभाग का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम के समापन पर एसपी और एएसपी ने नवप्रमोटेड सीओ के साथ समूह फोटो खिंचवाया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी उन्हें बधाइयों से नवाजा और उनके करियर के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दीं।

सम्मान समारोह में पुलिस लाइन के अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासनिक अमले के लोग और शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से सफलता हासिल की जा सकती है, और चारों अधिकारियों ने इसका बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।नवप्रमोटेड अधिकारियों के सम्मान से न केवल पुलिस विभाग का मनोबल बढ़ा है, बल्कि जिले के अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरणा मिली है कि सेवा में समर्पण और लगन का हमेशा उचित प्रतिफल मिलता है।