राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य प्रो. भगवाना राम बिश्नोई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में "साइबर सुर

बीकानेर ( रामलाल लावा ) राजकीय विधि महाविद्यालय बीकानेर में प्राचार्य प्रो. भगवाना राम बिश्नोई की अध्यक्षता में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में "साइबर सुरक्षा" के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कपिल नायल (केंद्र प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक, नाइलेट, बीकानेर ) तथा उनके साथ श्री आबिद हुसैन तथा अजय जावा तथा टीम के कई सदस्य रहे। केंद्र प्रभारी श्री कपिल ने कार्यशाला का संचालन करते हुए सबसे पहले नाइलेट का परिचय दिया और बताया कि यह संस्था पूरे देश में कई केंद्रों के माध्यम से विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स संचालित कर रही है। इसके बाद उन्होंने इंटरनेट से जुड़े जोखिमों जैसे पायरेसी, असुरक्षित साइट्स, साइबर अटैक, फिशिंग, पासवर्ड अटैक, फेक लिंक आदि के उदाहरण देकर छात्रों को सतर्क रहने की सलाह दी।उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने ?सतर्क रहें, सावधान रहें का संदेश देकर छात्रों को जागरूक किया।अंत में उन्होंने साइबर लॉ में करियर के अवसरों के बारे में भी छात्रों को जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला संयोजक डॉ मीनाक्षी कुमावत ने बताया कि हमारी इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों और प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा के महत्व और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार के बारे में जागरूक करना था। हम आशा करते हैं कि प्रतिभागी इस जानकारी को अपने दैनिक जीवन में सही तरीके से लागू करेंगे और साइबर हमलों से स्वयं सुरक्षित रहेंगे व समाज को भी सुरक्षित रखेंगे। कार्यशाला के अंत में आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. कुमुद जैन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस दौरान विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।