हरदोई पहुंचे एडीजी ने की अपराध समीक्षा, संबंधित को किया निर्देशित, क्राइम कंट्रोल पर दिया जोर

हरदोई। जिले में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लखनऊ जोन सुजीत पांडेय का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। उन्होंने गुरूवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की।
बैठक में एडीजी ने जिले में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और आगामी त्यौहारों की सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराधियों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाई जाए।
एडीजी ने रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग की समीक्षा कर उनकी कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पुलिस कार्यालय हरदोई परिसर में नवनिर्मित कैंटीन/जलपान गृह का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजी का यह दौरा जिले में अपराध ग्राफ को नियंत्रित करने और पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।