हरदोई में दिल दहला देने वाली वारदात, पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, बेटी गंभीर, आरोपी पति गिरफ्तार

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के भीखपुर ऐमा गांव के मजरा सिकरी में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नशे में धुत एक युवक ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और बीच-बचाव करने आई बेटी पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बेटी को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामसनेही लंबे समय से शराब का आदी था। बुधवार देर रात उसका पत्नी वेदना (35) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में उसने कुल्हाड़ी से पत्नी की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान 13 वर्षीय बेटी रेशमा जब मां को बचाने पहुंची तो रामसनेही ने उस पर भी कुल्हाड़ी चला दी, जिससे उसकी श्वास नली कट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिवार की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को खून से सनी कुल्हाड़ी सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बेटी को पहले सीएचसी संडीला, फिर हरदोई मेडिकल कॉलेज और अंत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
सीओ संडीला संतोष सिंह ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। मृतका के चचेरे देवर रामनरेश की तहरीर पर आरोपी रामसनेही के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी मजदूरी करता था और आए दिन पत्नी से झगड़ा करता था। वह नशे के साथ-साथ पत्नी के चरित्र पर शक भी करता था। लगभग 13 साल पहले बिहार निवासी वेदना से उसकी शादी हुई थी और उनके पांच बच्चे हैं। घटना के बाद गांव में दहशत और गहरा आक्रोश व्याप्त है।