पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर विपक्षी नेताओं को किया गया हाउस अरेस्ट

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय वाराणसी दौरे को लेकर प्रशासनिक सतर्कता तेज हो गई है। इसी क्रम में प्रदेशभर में पुलिस विपक्षी दलों के नेताओं को एहतियातन नजरबंद कर रही है।

जिले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं को सुबह से ही स्थानीय पुलिस ने उनके आवासों पर नजरबंद कर दिया। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र तिवारी, मधु राय और अविनाश विश्वकर्मा को उनके घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।कांग्रेस नेता अकील अहमद बाबू को भी सुबह से ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि या विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, विपक्षी नेताओं का आरोप है कि प्रशासन लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहा है और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का मौका भी नहीं दिया जा रहा है।

जिलेभर में पुलिस की गतिविधियों को देखते हुए राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और पुलिस अलर्ट मोड में है।