मुरादाबाद के विभिन्न विस्फोटक,पटाखे को स्टोरेज करने वाले बनाने वाले स्थान एवं विक्रय दुकान स्थान आदि की अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया गया।

मुरादाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक,अग्निशमन तथा आपात सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुपालन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल के दिशा-निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर के पाण्डेय, मुरादाबाद के नेतृत्व में स्कीम नंबर -11 के तहत अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा जनपद मुरादाबाद के विभिन्न विस्फोटक पटाखे को स्टोरेज करने वाले बनाने वाले स्थान एवं विक्रय दुकान स्थान आदि की अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत चेकिंग अभियान चलाया गया। मौक़े पर उपस्थित कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आग से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।