साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा में बढाया 01 थर्ड एसी डिब्बा

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी

साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा में बढाया 01 थर्ड एसी डिब्बा

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु साबरमती-जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा में 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार गाडी संख्या 19223/19224, साबरमती- जम्मूतवी -साबरमती रेलसेवा में साबरमती से दिनांक 18.10.25 से 03.11.25 तक एवं जम्मूतवी से दिनांक 20.10.25 से 05.11.25 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।