मुरादाबाद। अग्निशमन विभाग ने दी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आग से बचाव कैसे करें...

मुरादाबाद अग्निशमन विभाग ने बुधवार की सुबह बुद्धि विहार स्थित आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सीएफओ आर के पाण्डेय के निर्देश में मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा कराई गई फायर ड्रिल आग लग जाती है तो आग को कैसे बुझाते हैं और आग से कैसे बचा जाता है, इन बातों को ध्यान में रखते हुए फायर कर्मी द्वारा जानकारी दी गई इस दौरान स्कूल के तमाम बच्चों और टीचरों को आग से बचाव की जानकारी मिली और साथ हो बच्चों से एस्टीब्रूजर भी चलवाया गया।