जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने गडरा रोड शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने गडरा रोड शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि

1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए 17 रेल कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर आज 1965 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए 17 रेल कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी विशेष निरीक्षण ट्रेन से गडरा रोड पहुंचे और शहीद स्मारकों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

डीआरएम त्रिपाठी ने कहा कि 1965 के युद्ध में रेल कर्मचारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर किए। पूरा रेल परिवार उनके बलिदान को शत-शत नमन करता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर जोगेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक अरविंद शर्मा सहित मंडल के कई अधिकारी, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंत्री मनोज कुमार परिहार, यूनियन पदाधिकारी, बीएसएफ के जवान एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता डीआरएम ने की। सभा में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भी शहीदों को नमन किया। यूनियन मंत्री मनोज कुमार परिहार ने अपने संबोधन से पूर्व शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा, जिस पर उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

निरीक्षण दौरा

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के पश्चात डीआरएम ने गडरा रोड से मुनाबाव खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा संरक्षा एवं यात्री सुविधाओं से जुड़े मानकों की समीक्षा की। बाड़मेर स्टेशन पर भी डीआरएम ने शहीद नामावली पर पुष्प अर्पित कर शहीद रेलकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।