रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर द्वारा विशेष जाँच अभियान में अवैध शराब बरामद

रेलवे सुरक्षा बल मिर्जापुर द्वारा विशेष जाँच अभियान में अवैध शराब बरामद

प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त,उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज रेणु पुष्कर छिब्बर के आदेश तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज विजय प्रकाश पंडित के कुशल निर्देशन में, बिहार विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध शराब, असलहा एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में 08 सितम्बर,को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर के निरीक्षक चमन सिंह तोमर को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 22450 (पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस) में अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही है। सूचना पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक प्रयागराज अमित मीना एवं नियंत्रण कक्ष को अवगत कराकर उक्त गाड़ी को मिर्जापुर स्टेशन (प्लेटफार्म-1) पर रोका गया।जांच के दौरान फर्स्ट एसी कोच से एक ब्रीफकेस और तीन बैग बरामद किए गए, जिनमें बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी। मौके पर पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम भोला राजभर पुत्र बांकेलाल राजभर, उम्र 21 वर्ष, निवासी फूलपुर, जिला बनारस बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि शराब प्रयागराज से पटना ले जाई जा रही थी। सीट संबंधी जांच में पाया गया कि टिकट संतोष नामक व्यक्ति के नाम से बुक थी।बरामदगी में 8 पीएम गोल्ड (180 ml) के 109 क्वार्टर तथा ऑफिसर चॉइस टेट्रा पैक के 293 पैक पाए गए। कुल 402 नग अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹52,000/- आंकी गई है, जब्त की गई। उक्त कार्रवाई राजकीय रेलवे पुलिस एवं ऑपरेटिंग विभाग की उपस्थिति में संयुक्त रूप से संपादित की गई। बरामदगी को अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु थाना राजकीय रेलवे पुलिस मिर्जापुर को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां मुकदमा अपराध संख्या 123/2025 धारा-60 आबकारी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।