लम्पी रोग नियंत्रण हेतु अन्य जनपदों से आए पशुचिकित्सक

देवरिया। जनपद में लम्पी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए गोवंशों को त्वरित टीकाकरण एवं चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु निदेशक, प्रशासन एवं विकास,पशुपालन विभाग,उ.प्र.के आदेश द्वारा जनपद में कुल 18 पशु चिकित्साविदों एवं 10 पशुधन प्रसार अधिकारियों की तैनाती दिनांक 08.09.2025 से 13.09.2025 तक के लिए किया गया है। सोमवार को वाह्य जनपद से आये उक्त पशु चिकित्साविदों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों को डा.अरविन्द कुमार,अपर निदेशक, पशुपालन विभाग,गोरखपुर मण्डल के अध्यक्षता में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में बैठक कर लम्पी स्किन डिजीज के त्वारित रोकथाम के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ अरविन्द कुमार वैश्य ने सभी पशुचिकित्साविदों एवं पशुधन प्रसार अधिकारियों को चिकित्सा एवं टीकाकरण हेतु तैनात करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जनपद के पशुपालकों से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार का बीमारी का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी विकास खण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालय पर जाकर अपने गोवंश का चिकित्सा करायें तथा अन्य किसी अप्रिय स्थिति में जिला मुख्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के मोबाईल नम्बर 9451955864 पर सम्पर्क करें।