Chandauli News:चकिया के गौड़िहार में दिखा जनसेवा का जज्बा, नि:शुल्क नेत्र शिविर से 140 मरीजों को नई रोशनी की उम्मीद

आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की टीम ने किया नेत्र परीक्षण, दवाएं और चश्मे वितरित

विधायक कैलाश आचार्य, ब्लॉक प्रमुख और नगर अध्यक्ष ने शिविर का किया शुभारंभ

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।विकासखंड के गौडिहार गांव में समाजसेवी और नरहरपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान उपेन्द्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक भव्य नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की विशेषज्ञ टीम ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लाभ उठाया।

शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार,ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव और नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। जनप्रतिनिधियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं।शिविर में कुल 140 मरीजों की आंखों की जांच की गई। विशेषज्ञ टीम ने मरीजों को मोतियाबिंद और लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही दवाएं और चश्मे भी निःशुल्क वितरित किए गए।पूर्व ग्राम प्रधान उपेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं। हमारी कोशिश है कि गांव का कोई भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति आंखों की बीमारी से जूझते हुए अंधेरे में न रहे। हम चाहते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज और सुविधा बिना आर्थिक बोझ के मिल सके। समाज की सेवा ही हमारे जीवन का उद्देश्य है।
डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम में डॉ. भरत कुमार गोड़, डॉ. अखिलेश, डॉ. सिमरन और डॉ. प्रिया शामिल रहे। टीम ने मरीजों को आंखों की देखभाल से संबंधित परामर्श भी दिया और समय-समय पर जांच कराते रहने की सलाह दी।

क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना बेहद सराहनीय कार्य है। ब्लॉक प्रमुख शंभू नाथ यादव ने कहा कि गरीब तबके के लोग महंगे अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते, ऐसे शिविर उनके लिए संजीवनी बनते हैं। वहीं नगर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने इस आयोजन को पुनीत कार्य बताते हुए आयोजकों को बधाई दी।कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह मन्ने, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमित सिंह, वीरेंद्र बियार, आशीष पाठक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर ग्रामीणों से अपील की कि वे नियमित जांच कराते रहें और समय पर इलाज कराएं।शिविर में ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों की भी भारी भागीदारी रही। उपस्थित लोगों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के प्रयास गांव के हर परिवार तक रोशनी और उम्मीद पहुंचाने का काम करते हैं।