जोधपुर रेल मंडल ने माल लदान में रचा नया कीर्तिमान, क्लिंकर लोडिंग में तीन गुना वृद्धि

जोधपुर रेल मंडल ने माल लदान में रचा नया कीर्तिमान, क्लिंकर लोडिंग में तीन गुना वृद्धि

जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल ने माल ढुलाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अगस्त माह में मंडल पर कुल 0.660 मीट्रिक टन (MT) माल लोडिंग की गई, जो पिछले वर्ष अगस्त माह की 0.474 मीट्रिक टन की तुलना में 39.24 प्रतिशत अधिक है। यह आँकड़ा चालू वित्तीय वर्ष का मासिक सर्वाधिक लोडिंग स्तर है।डीआरएम ने बताया कि अगस्त माह तक मंडल द्वारा कुल 2.977 मीट्रिक टन माल लोडिंग की गई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.31 प्रतिशत अधिक है। अगस्त माह में 72 रैक चूना पत्थर (Limestone) की लोडिंग की गई, जो इस वित्तीय वर्ष का सर्वाधिक है। साथ ही 25 रैक क्लिंकर की भी सफलतापूर्वक लोडिंग की गई।उल्लेखनीय है कि मार्च से मई की अवधि में कुल 1.09 लाख टन क्लिंकर लोडिंग हुई थी, जबकि जून से अगस्त की अवधि में यह बढ़कर 3.03 लाख टन तक पहुँच गई। इस प्रकार क्लिंकर लोडिंग में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है।त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सतत प्रयास और ग्राहकों को प्रदान की गई उत्कृष्ट सेवाओं का परिणाम है।