धावकों ने 40 किमी दौड़कर एसपी हरदोई को किया समर्पित, नीरज कुमार जादौन से की मुलाकात, उज्ज्वल भविष्य के लिए मिली शुभकामनाएं

हरदोई। जिले में सोमवार को एक अनूठी पहल देखने को मिली। बेनीगंज के दो धावक अंश तिवारी और अंबुज यादव ने करीब 40 किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरी की और सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदोई पहुंचे। इस अद्भुत मैराथन का उद्देश्य अपने वास्तविक नायक, सच्चे और कर्मठ कप्तान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को समर्पित करना था।
पोस्टर में लिखा गया संदेश ?बेनीगंज से हरदोई तक दौड़कर, एक दौड़ हमारे रियल नायक, सच्चे ईमानदार, कर्मठ कप्तान नीरज कुमार जादौन को समर्पित, भारत माता की जय? ने इस दौड़ को और भी खास बना दिया। दोनों धावक जैसे ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, एसपी नीरज जादौन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अंश और अंबुज के इस समर्पण की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
एसपी जादौन ने कहा कि युवाओं में इस तरह का उत्साह और ऊर्जा प्रेरणादायी है। उन्होंने खेलों और सकारात्मक गतिविधियों को समाज में एकता और जागरूकता का सशक्त माध्यम बताया। साथ ही उन्होंने युवाओं से फिटनेस, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
इस अनूठी दौड़ ने न केवल जिले में चर्चा बटोरी बल्कि यह संदेश भी दिया कि सच्चे नेतृत्व और ईमानदार प्रयासों के प्रति युवा वर्ग कितनी गहरी श्रद्धा रखता है। बेनीगंज से हरदोई तक की 40 किलोमीटर की यह दौड़ खेल, अनुशासन और समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गई।