इलिया - शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस फैलने की आशंका , ग्रामीण भयभीत 

शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस फैलने की आशंका , ग्रामीण भयभीत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/इलिया-कोरोना वायरस फैलने की आशंका पर राज्य सरकार ने स्कूल कालेज को 22 मार्च तक बंद कर दिया है । लेकिन क्षेत्र के खरौझा गांव में अतरंगी रे फिल्म की शूटिंग जारी है। आए दिन बाहरी अभिनेता सहित फिल्म से जुड़े लोग लोगों का आवागमन बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीण करोना वायरस को लेकर सशंकित नजर आ रहे हैं। लखनऊ मे फिल्म शूटिंग भी बंद हो गई।
वही खरौझा गांव मे हो रही अतरंगी रे की शूटिंग नहीं हुई बंद की गई। शूटिंग के दौरान हजारों की भीड़ होती है। शूटिंग करने वाले बाहरी लोगो का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। जिन का स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं होता। ग्राम प्रधान अमृता श्रीवास्तव ने कहा कि जहां इस भयानक बीमारी के बाबत शासन प्रशासन गंभीर है वही प्रतिदिन हजारों की भीड़ एकत्रित हो रही है बाहरी लोगों का लगातार आना जाना बना हुआ है ऐसे में लोग बीमारी को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हैं तत्काल फिल्म शूटिंग बंद कराने की मांग की है।