Chandauli News:चकिया आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के 480 छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना विधायक कैलाश खरवार और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दिखाई हरी झंडी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव से जोड़ने के उद्देश्य से चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के 480 छात्र-छात्राओं को छह दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना किया गया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को इस भ्रमण यात्रा के लिए कुल दस बसों में रवाना किया गया। यात्रा का पहला पड़ाव वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कृषि विज्ञान संस्थान रहा, जहां विद्यार्थी आधुनिक कृषि अनुसंधान, तकनीक और प्रयोगों से रूबरू होंगे।

यात्रा को सोमवार की सुबह विधायक कैलाश खरवार और नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर इंटर कॉलेज प्रबंधन, अध्यापकगण और अभिभावक भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कॉलेज की ओर से विद्यार्थियों के लिए भोजन, नाश्ता और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

रवाना करते समय विधायक कैलाश खरवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए जीवनभर का अनुभव होता है। किताबों से बाहर निकलकर जब विद्यार्थी शोध, प्रयोग और तकनीक को अपनी आंखों से देखते हैं तो उनका दृष्टिकोण और व्यापक होता है। उन्होंने कहा कि आज की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यवहारिक अनुभव ही वास्तविक ज्ञान की नींव है।वहीं चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य इन्हीं बच्चों के हाथों में है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि चकिया और आसपास के क्षेत्र के बच्चों को बड़े संस्थानों और शोध केंद्रों से जोड़कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए। बीएचयू का कृषि विज्ञान संस्थान बच्चों के लिए ज्ञान का खजाना साबित होगा, जहां वे आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को करीब से समझ सकेंगे।प्रभारी प्राचार्य नागेंद्र कुमार ने बताया कि इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं न केवल कृषि विज्ञान संस्थान का अवलोकन करेंगे, बल्कि उन्हें वाराणसी शहर के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। इससे उन्हें इतिहास, संस्कृति और परंपरा के बारे में भी जानकारी मिलेगी।उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर निकालकर समाज और विज्ञान की वास्तविक दुनिया से जोड़ना है। यही कारण है कि कॉलेज प्रबंधन हर वर्ष इस प्रकार की यात्राओं का आयोजन करता है।

यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विधायक कैलाश खरवार और चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस अनुभव से छात्र-छात्राएं भविष्य में और अधिक आत्मनिर्भर, जागरूक और प्रगतिशील बनेंगे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं के अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बच्चों को शुभ यात्रा की शुभकामनाएं दीं।