हरदोई में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप, सीसीटीवी फुटेज से बढ़ा विवाद

हरदोई। बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम साबिरपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है।
पीड़िता मोहिनी पत्नी प्रमोद ने थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि गांव के ही राजपाल, दुर्गेश, पंकज, रवि, शब्बी और राहुल सहित कई लोगों ने उसके घर पर हमला कर गाली-गलौज व लाठी-डंडों से मारपीट की। बचाव में आए पति प्रमोद को भी बुरी तरह पीटा गया। आरोप है कि राहुल ने तमंचे से जान से मारने की धमकी भी दी। मोहिनी की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
वहीं, दूसरे पक्ष की महिला सीमा पत्नी कन्हैयालाल ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि सुबह ईंट उठाने के विवाद में मोहिनी, प्रमोद और अरविन्द ने उनके घर घुसकर मारपीट की और दरवाजे पर खींचकर पीटा। सीमा का दावा है कि घटना का वीडियो सामने के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और फुटेज उसके पास मौजूद है। उसने आरोप लगाया कि थाने पर तहरीर देने के बावजूद उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और न ही डाक्टरी परीक्षण कराया गया। उल्टा विपक्षी पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
सीमा ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से निष्पक्ष विवेचना कराने, मेडिकल परीक्षण करवाने और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।