लम्पी टीकाकरण अभियान में 3600 पशुओं को लगा टीका, साफ-सफाई एवं घरेलू उपचार की दी जानकारी

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी बिमारी से बचाव हेतु पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा लगातार टीकाकरण किया जा रहा है,अबतक 3600 पशुओं को टीका लगाया जा चुका है ।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी,पैरावेट रजनीश यादव,पंकज मणि,धर्मेन्द्र यादव,अभिषेक मणि ,आयुष श्रीवास्तव, सुनील कुमार,साबिया खातून एवं सुभाष चन्द्र द्वारा बैतालपुर अन्तर्गत 43 गांवों में टीकाकरण अभियान चलाया गया है,शेष गांवों में भी शीघ्र रोस्टर के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने लम्पी बिमारी से प्रभावित पशुओं को नहलाने के लिए पशुपालकों को लाल दवा पोटैशियम परमैगनेट वितरित किया एवं रोग नियंत्रण हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पशु बाड़े के आस पास गोबर,पेशाब आदि एकत्र न होने दें,चूना व किटाणु नाशक दवाओं का नियमित छिड़काव करें। यह बिमारी मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से फैलता है। घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते हैं जैसे कि हल्दी पाउडर,एलोवेरा का जेल,चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से दो सप्ताह में पशु स्वस्थ हो जाते हैं।
पशुओं काघरेलू उपाय द्वारा भी उपचार कर सकते हैं।पान के पत्ते - 10 नग; काली मिर्च - 10 ग्राम; नमक - 10 ग्राम तैयारी कर पेस्ट बनाने के लिए मिश्रण बनाएं और गुड़ के साथ मिलाएं। पहले दिन - हर तीन घंटे में एक खुराक खिलाएं। दूसरे दिन से 2 सप्ताह तक प्रतिदिन तीन खुराक खिलाएं।