BSF व सामाजिक संगठनों का अभिनव प्रयास, एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया पौधरोपण

खबर राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से है यहां भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर स्थिति श्रीकरणपुर सेक्टर में तैनात 118वीं बटालियन BSF व सामाजिक संगठन हैप्पीनेस फाउंडेशन ने क्षेत्र को हराभरा बनाने एंव पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये पौधरोपण करने का अभिनव प्रयास शुरू किया है।

BSF के अधिकारीयों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण को बचाने एंव धरती को हरीभरी बनाने के लिये शुरू की गई मुहीम एक पेड़ माँ के नाम के तहत BSF ने श्रीकरणपुर सेक्टर में 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है जिसमें से करीब 3 हजार पौधे क्षेत्र की सामाजिक संस्था हैप्पीनेस फाउंडेशन, यूनाइटेड फुटबाल क्लब व शहीद भगत सिंह हॉकी क्लब के साथ मिलकर BSF कैम्प श्रीकरणपुर एंव भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर बनी हमारी चौकियों पर रोपित कर दिये है। हमारा 5 हजार पौधे लगाने का टारगेट जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।