बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी संसद का गठन, अभय दीक्षित- हेड बॉय, तथा वंशिका माहेश्वरी बनीं हेड गर्ल

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में विद्यार्थी संसद का गठन, अभय दीक्षित- हेड बॉय, तथा वंशिका माहेश्वरी बनीं हेड गर्ल |

बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज छात्र संसद का गठन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, दीपान्शु गुप्ता, विद्यालय एच.ओ.डी. रितु गुप्ता तथा विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया। इसके पश्चात विद्यालय में चुने गए नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद सदस्यों को बैज एवं सैश पहनाकर उनकी जिम्मेदारियों का पदभार सौंपा गया | अपने कर्तव्यों और मूल्यों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गयी |

विद्यार्थी संसद में अभय दीक्षित को हेड बॉय, वंशिका माहेश्वरी को हेड गर्ल बनाया गया। विभू माहेश्वरी को वाइस हेड बॉय और अंशिका माहेश्वरी को वाइस हेड गर्ल बनाया गया।

गौरव तिवारी, प्रिंस राज गुप्ता, शिव प्रताप, आर्यन बाबू, कार्तिक वार्ष्णेय, अलसबा खान, प्रियांशी यादव, दनाक्षी माहेश्वरी, धैर्या वार्ष्णेय, नीलनमन वार्ष्णेय को अनुशासन इन्चार्ज की जिम्मेदारी दी गई।

विद्यालय के चारों सदनो के सभी छात्रों का विधिवत मूल्यांकन कर दिव्यांश चौहान व कनिष्का वर्मा आजाद हाउस, हिमांशु चौधरी व तान्या राठौर को तिलक हाउस, हर्षित चौधरी व अनन्या गुप्ता को विवेकानन्द हाउस तथा अभिनव वार्ष्णेय व गरिमा गौड को भगत हाउस का इंचार्ज बनाया गया। वहीं अर्पित सिंह व रिद्धि माहेश्वरी को आजाद हाउस, कुशाग्र गुप्ता व प्रतिभा शंखधार को तिलक हाउस, सार्थक गुप्ता व वैष्णवी वार्ष्णेय को विवेकानंद हाउस तथा सार्थक वार्ष्णेय व दर्पिता सिंह को भगत हाउस का वाइस हाउस इंचार्ज बनाया गया।

चयनित विद्यार्थियों ने कहा कि विद्यालय की तरफ से उन्हे जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी लगन ईमानदारी से निभाते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाएंगे। विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, दीपान्शु गुप्ता, विद्यालय एच.ओ.डी. रितु गुप्ता तथा प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी व प्रशासक अमित माहेश्वरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उन्हे प्रतिदिन निष्ठापूर्ण एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन एवं विद्यालय की गरिमा एवं अस्मिता की रक्षा करने हेतु शपथ दिलाई। चयनित विद्यार्थियों को समर्पण व कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाते हुए उन्होने कहा कि छात्र संसद गठन से विद्यार्थियों की मानसिकता में बदलाव आयेगा। विद्यालय ने विद्यार्थियों के बीच नेतृत्व, टीम वर्क और अनुशासन की भावना विकसित करने के लिए स्कूल पार्लियामेन्ट और हाउस सिस्टम बनाया है।

इस अवसर पर डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि नेतृत्व का अर्थ केवल पद प्राप्त करना नहीं, बल्कि निस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करना तथा अनुशासन व जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना है | मुझे अपेक्षा है कि नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद् सदस्य विद्यालय का आदर्श बनकर अन्य विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे |

विद्यालय डायरेक्टर दीपान्शु गुप्ता एवं एच.ओ.डी. रितु गुप्ता ने कहा कि छात्र संसद गठन से बच्चों में अनुशासन, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। उन्होने कहा कि अनुशासन से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। बच्चों को विद्यालय स्तर से ही अनुशासन में रहना चाहिए। अनुशासन में रहकर बच्चा बड़े से बड़े पद पर जा सकता है।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से कहा कि विद्यालय का नाम रोशन करने में विद्यार्थियों का मुख्य योगदान है। लगन व मेहनत के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। विद्यालय के पदाधिकारियों में नेतृत्व की भावना का होना आवश्यक है। उन्होने चयनित विद्यार्थियों को हमेशा निष्पक्ष होकर कार्य करने की प्रेरणा दी तथा पदभार ग्रहण करने की शुभ कामनाएं दी |

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा |