हरदोई में देशी शराब ठेके के सेल्समैन से लूट, विरोध करने पर पीटा, पुलिस ने जांच तेज की

हरदोई। संडीला कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने देशी शराब ठेके के सेल्समैन को लूटकर घायल कर दिया। वारदात कताई मिल चौकी क्षेत्र में हुई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से नकदी और सामान छीन लिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, गंगऊ निवासी संदीप देशी शराब ठेके पर सेल्समैन है। बृहस्पतिवार रात वह ठेके से लौट रहा था कि ठेके से करीब 200 मीटर दूर बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि 4 से 5 बदमाशों ने संदीप से बाइक, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बैग और करीब ₹4,500 की नकदी छीन ली। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।
सौभाग्य से शराब बिक्री की बड़ी रकम ठेके पर सुरक्षित रहने से बच गई। घटना के बाद घायल संदीप किसी तरह पास स्थित कैंटीन पहुंचा और वहां से फोन कर मालिक और घरवालों को सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। संडीला पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीमों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ बदमाशों की पहचान करने का प्रयास तेज कर दिया है। हालांकि इस मामले में कताई मिल चौकी प्रभारी रजनीकांत पांडेय की शिथिलता की चर्चा चल रही है, जो उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात ने ठेका कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।