हरदोई में डॉक्टर की लापरवाही से 4 वर्षीय बच्चे की मौत, अवैध अस्पताल पर लगा ताला, बिना पंजीकरण संचालित हो रहा था

हरदोई। जिले में शुक्रवार को इलाज में लापरवाही के चलते एक मासूम की मौत हो गई। घटना बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शेर सिंह कुशवाहा के घर की है, जिनके 4 वर्षीय पुत्र सूर्यांश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने कस्बा शाहाबाद के मोहल्ला माहीबाग छह कुआं के पास स्थित डॉ. मुन्नन के अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि डॉ. मुन्नन और उनके स्टाफ की लापरवाही से बच्चे की जान गई। उनका आरोप है कि यह अस्पताल पूरी तरह अवैध रूप से संचालित हो रहा था, क्योंकि परिसर में कहीं भी पंजीकरण या बोर्ड नहीं लगा था। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और स्थिति को संभाला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद सीएचसी प्रभारी प्रवीण दीक्षित मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों की शिकायत पर अस्पताल की जांच कराई और ताला लगवाकर नोडल अधिकारी को पूरी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इस अवैध अस्पताल की जांच उच्च स्तर पर की जाएगी।
इधर, परिजनों के आक्रोश के चलते करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और जांच शुरू कर दी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लोग स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।