हरदोई में दबंगों ने दंपति से की मारपीट, वीडियो वायरल, पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

हरदोई। शुक्रवार को बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में दबंगई और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसके पति पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता मोहिनी ने कोतवाली बेहटा गोकुल में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के निवासी राजपाल पुत्र दलगंजन, दुर्गेश पुत्र राजपाल, पंकज पुत्र पुष्पेंद्र पाल, रवी व सवी पुत्र विजेश तथा राहुल पुत्र नन्हाउनू उसके घर के बाहर आकर गालियां देने लगे। जब उसने विरोध किया तो सभी आरोपी एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला करने लगे। इस दौरान राहुल ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि हमारे पास हथियार हैं।
मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जब उसका पति प्रमोद बचाने आया तो विपक्षियों ने उसके साथ भी मारपीट की। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से किसी तरह दोनों की जान बच सकी। जाते-जाते आरोपी जान से मार डालने की धमकी देकर भाग निकले।
घटना से आहत महिला ने पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि दबंगई के चलते उसका परिवार लगातार भयभीत है और उन्हें जान का खतरा बना हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो को साक्ष्य मानते हुए जांच में जुटी है।