उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

रायबरेली।आगामी पंचायत चुनावों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी (प्र)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न जन प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन की तैयारियों के साथ मतदाता लिस्ट व बूथ स्तर पर सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
एडीएम ने सभी जन प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है, इसे निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि आचार संहिता लग जाने के उपरांत पूर्ण पालन सुनिश्चित कराया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों ने भी आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए और जन प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया।