फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी युवक को किया

बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह कार्रवाई गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर हाईवे स्थित बलिया तिराहे से की गई, जहां युवक कई दिनों से विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए रह रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान राजू उर्फ राजा मंडल पुत्र सत्येंद्र मंडल, निवासी सुंदर महल वररिया, थाना बतिया गाटा खुलना, ढाका (बांग्लादेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्ष 2017 में वीजा बनवाकर भारत आया था, लेकिन 2018 में वीजा समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं गया। इसके बाद वह चोरी-छिपे रास्ते से दिल्ली पहुंचा और वहां फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड बनवाकर अपनी बांग्लादेशी पहचान छुपाते हुए भारत में रह रहा था। अभियुक्त ने बताया कि वह वर्ष 2021 से ग्राम बलिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी, बरेली में रह रहा है और यहां किराए पर मकान लेकर एक नकली डाक्टरी की दुकान चला रहा था। उसके पास भारत में रहने के कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।