* निःशुल्क पत्रकार स्वास्थ जांच शिविर *

👉🏽 पत्रकार साथियों, आप दिल्ली के बाबा खड़ग़ सिंह मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा बंगला साहब स्थित, 6 सितंबर , 2025 को, वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन द्वारा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से, एक भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर में आ रहे है। ये कैंप सुबह 9.30 शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। कैंप में मेडिसिन, गैस्ट्रो, न्यूरो,कार्डियो, डेंटल, स्किन, के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे, जो निःशुल्क आपका उपचार करेंगे। सभी तरह के ब्लड टेस्ट निःशुल्क होंगे। करीब सभी तरह की विशेष दवाईयां भी निःशुल्क मिलेंगी।सभी कई पत्रकार साथियों ने हमसे पूछा है कि कैंप में आने से पहले क्या रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। तो हमारा जवाब है कि नहीं। यदि आप पत्रकार है, तो आपका अपने परिवार सहित स्वागत है । हा कैंप में रजिस्ट्रेशन से पहले एक औपचारिकता आपको अपनानी होगी। रजिस्ट्रेशन काउंटर से पहले हमारी टीम के लोग, यूनियन का पटका व एक बैज पहने होगे। जो साथी आपको बैज देंगे, उनकी जानकारी इस तरह से है। साथियों, कैंप में आने वालों को ये बैज निःशुल्क वितरित किए जाएंगे, तभी उनका रजिस्ट्रेशन होगा। ये बैज हमारे साथी श्री नरेंद्र धवन (7011509190 ), श्री धर्मेंद्र भदौरिया (9871167103 ) के, श्री ईश मालिक (8527731242 ) , श्री सुनील परिहार ( 8851118664), सरदार प्रितपाल सिंह (9873399234 ) वितरित करेंगे। इन साथियों को बैज दिए जाएंगे, ताकि कैंप में आने वाले पत्रकार साथियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आए। कैंप में आने वाले पत्रकारों को ये बैज लगाना होगा । यदि आप बाबा खड्ग सिंह मार्ग से आ रहे है तो गुरुद्वारा के गेट नंबर 3 की भूमिगत पार्किंग है, वहा आप अपना वाहन निःशुल्क खड़ा कर सकते है।👉🏽 अधिक जानकारी के लिए कैंप संयोजक श्री देवेंद्र पंवार (8130756062 ), श्री स्वतंत्र सिंह भुल्लर ( 9811332377) से संपर्क करे। 👉🏽 नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय महासचिव, देवेंद्र सिंह तोमर, दिल्ली महासचिव ।