हरदोई में इंटरकास्ट मैरिज से नाराज़ भाई ने बहन की गोली मारकर की हत्या, मां भी साजिश में शामिल, बाईं कनपटी पर गोली मारकर दांए हाथ में पकड़ाया तमंचा

हरदोई। जनपद के पाली थाना क्षेत्र में बुधवार को इंटरकास्ट मैरिज के मामले में सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ। बरेली निवासी अभिनव कुमार ने पाली थाने में तहरीर दी कि उसकी पत्नी मानवी मिश्रा की उसके परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतका मानवी मिश्रा ने इसी साल 7 जनवरी को परिजनों की इच्छा के विरुद्ध जाकर अभिनव कटियार से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। अभिनव बरेली के नवाबगंज स्थित बरौर जीआईसी में प्रभारी प्रधानाचार्य है, जबकि मानवी PCS की तैयारी कर रही थी। शादी से नाराज परिजन लगातार विरोध कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपी आशुतोष मिश्रा उर्फ वीरु, जो दिव्यांग है, ने पूछताछ में बताया कि बहन से कहासुनी के बाद उसने तमंचा कनपटी पर सटाकर गोली चला दी, जिससे मानवी की मौके पर मौत हो गई। वारदात के बाद मां ने भी बेटे का साथ दिया और हत्या को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। उन्होंने मानवी के दाएं हाथ में तमंचा पकड़ा दिया, जबकि गोली बाईं कनपटी पर मारी गई थी। यही गलती पुलिस के संदेह का कारण बनी।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि मामला आत्महत्या का नहीं, बल्कि हत्या का है। पति अभिनव ने सुबह 9 बजे घटना की जानकारी थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा पहले ही बरामद हो चुका है। मां और अन्य परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेजते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस वारदात से क्षेत्र में आक्रोश और दहशत का माहौल है।