हरदोई के कटरा गौसगंज में चोरी की वारदात, 90 हजार नकद व जेवरात ले गए चोर, इलाके में दहशत

हरदोई। कासिमपुर थाना क्षेत्र के कटरा गौसगंज में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने पंडित सत्यनारायण शास्त्री के घर को निशाना बनाते हुए 90 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, रात में जब परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तभी चोर घर में घुस आए। उन्होंने अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर नकदी और गहने निकाल लिए। चोरी का पता तब चला जब शास्त्री की पौत्री बाथरूम जाने के लिए उठी। उसने सामान बिखरा देखा और तुरंत दादी को जगाया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि चोर बिना किसी आहट के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। नकदी और जेवरात की चोरी से परिवार को भारी नुकसान हुआ है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में जनपद के कई हिस्सों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थिति यह है कि कई परिवार रातभर जागकर अपने घरों की रखवाली करने को मजबूर हैं।
हरदोई पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल गई है। थाना कासिमपुर प्रभारी अखिलेश कुमार को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच में जुटी है।
इलाके के लोगों ने मांग की है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि गश्त को और सख्त किया जाए।