किसके हाथ मे होगी गांव की सरकार

आज राजस्थान में कुछ जगह पर सरपंचों के चुनाव है जहाँ अपने अपने गॉंवों में मतदाता अपना मतदान करके गांव की सरकार बनाएगा , आज के उम्मीदवारों का फैसला आज सायं तक आ जायेगा कि किसके हाथ मे होगी अगले 5साल गांव की सरकार । सभी प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमाने में लगे है और सभी को अपनी अपनी जीत की पुरी आशा है । आज के मतदान में मतदाता किसके पक्ष में अपना मतदान करता है और जीत किसकी होती है ये सब आज ही पता चल जाएगा और इसके बाद उपसरपंच कोन होगा इसका भी कल निर्णय हो जाएगा ।