चार फिट तक जलभराव में ट्रैक्टर से कर रहे आवागमन, कटान तेज

पीलीभीत। गांव चंदिया हजारा से खिरकिया बरगदिया जाने वाले रास्ते पर डेढ़ किलोमीटर तक तीन से चार फिट पानी का बहाव होने से कई गांव के लोगों को मात्र ट्रैक्टर-ट्राली से आवागमन करना पड़ रहा है। गांव धु्रव कॉलोनी के समीप पुलिया बंद होने से सडक़ के ऊपर से पुलिया के दोनों ओर पानी का बहाव होने से पुलिया कब बह जाने की आशंका लोग व्यक्त कर रहे है। गांव खिरकिया बरगदिया के समीप नदी ने तेजी से कटान भी शुरू किया है। सोमवार को गांव के धनंज्य और उसके भाई की तीन एकड़, राशिद और हरेनाथ की दो एकड़, युसुफ, नन्हें, छुट्टू, जवाहर की एक-एक एकड़, जाकिर की आधा एकड़ जमीन पर खड़ी गन्ना की फसल नदी में समा गई।
एसडीएम पूरनपुर अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गांव हजारा, शास्त्रीनगर के कुछ घरों में जलभराव है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को बाढ़ चौकियों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है। नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम को शारदा पार भेजा गया है। अभी हालात चिंताजनक नहीं है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रधान भी संपर्क में है।