डीएम ने निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण हेतु राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न।

बदायूँ : - भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि आयोग द्वारा मतदाताओं को सहज, सरल एवं सुलभ मतदान अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष मतदेय स्थलों का सम्भाजन कराया जाता है। इस वर्ष भी आयोग ने निर्देशित किया है कि मतदेय स्थलों के निर्धारण में किसी परिवार का विभाजन न हो, एक ही भवन अथवा गली में रहने वाले मतदाता एक ही अनुभाग में सम्मिलित हों तथा किसी भी मतदाता को मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिए दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े और न ही किसी प्राकृतिक बाधा को पार करना पड़े।

उन्होंने राजनैतिक दलों से अपील की कि आगामी पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने हेतु प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी.एल.ए. (बूथ लेवल एजेन्ट) की नियुक्ति सुनिश्चित करें तथा बी.एल.ए. की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनके नाम फार्म-6 भरवाकर निर्वाचक नामावली में जोड़े जाएँ। इसी प्रकार 24 वर्ष या उससे अधिक आयु के अर्ह मतदाताओं के नाम भी सुनिश्चित रूप से सम्मिलित कराए जाएँ।

बैठक में यह भी अनुरोध किया गया कि निर्वाचक नामावली में छूटे हुए योग्य मतदाताओं विशेषकर युवा एवं महिला मतदाताओं को जोड़ने, तथा मृतक, शिफ्टेड या डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटवाने हेतु फार्म-7 भरवाने में सभी दल सक्रिय भूमिका निभाएँ। अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग प्रदान करने हेतु सभी राजनैतिक दलों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 वैभव शर्मा सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

----