फिरोजपुर मंडल में अवैध वेंडरों पर की गई सख्त कार्रवाई।

फिरोजपुर मंडल में अवैध वेंडरों पर की गई सख्त कार्रवाई।

फिरोजपुर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के अनुसार मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में खानपान सेवाओं की नियमित जाँच की जा रही है। इसी क्रम में अजयपाल सिंह वाणिज्य निरीक्षक लुधियाना तथा रमाकांत सिंह वाणिज्य निरीक्षक (कैटरिंग) द्वारा लुधियाना रेलवे स्टेशन पर विशेष जाँच अभियान चलाया गया।इस दौरान ट्रेन संख्या 19611 (अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस) की जाँच की गई, इस ट्रेन में पेंट्री कार सेवा उपलब्ध नहीं है, फिर भी 3 अवैध वेंडर खाद्य सामग्री बेचते हुए पकड़े गए। सभी के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्रवाई की गई।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि अवैध वेंडिंग पर रोक लगाने के लिए फिरोजपुर मंडल द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में अवैध खानपान बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित जाँच अभियान चलाकर उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।