बाढ़ त्रासदी का जायजा लेने अपर संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ने दंतेवाड़ा और बारसूर पहुंचकर दिए आवश्यक निर्देश 

दंतेवाड़ा/बारसूर, 31 अगस्त 2025 । दंतेवाड़ा नगर पालिका और नगर पंचायत बारसूर क्षेत्र में आये बाढ़ त्रासदी का जायजा लेने राज्य के अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य दंतेवाड़ा और बारसूर पहुंचकर मांढर नाला में बहे पाइप लाइन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश, 2 अतिरिक्त बोरवेल के निर्देश दिए गए हैं। समस्या के त्वरित निराकरण हेतु अपर संचालक द्वारा जिला कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत से मुलाकात कर आवश्यक चर्चा की गई ,इस दौरान तकनीकी दल के सदस्य कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता एवं श्री अमर सिंह चौहान,श्री फरेंद्र जी नगर निगम रायपुर से, श्री दुलेश्वर सोनभद्र,श्री अमर सिंग सहायक अभियंता भी उपस्थित थे।

नगर पंचायत बारसूर में मांढर नाला में बाढ़ से पुल बहने के कारण इनटेक वेल से डब्लू.टी.पी.(WTP) तक बिछाये पाइप लाइन नाला के पास क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण नगर में पेयजल व्यवस्था चरमरा गयी है नगर में आये बाढ़ के कारण नगर पंचायत बारसूर में पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। नगर में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु राज्य के अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य बारसूर पहुंचकर बहाली हेतु विशेष निर्देश तकनीकी अमले को दिए गए और आवश्यक जानकारी ली गई है। मामले को गंभीरता से लेकर नल जल अधिकारी कर्मचारी को वैकल्पिक व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए हैं। बस्तर संभाग के संयुक्त संचालक श्री जयंत सिंहा सतत् निगरानी में है। सहायक संचालक श्री पुरानिक सिंह ध्रुव, बारसूर नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति सुभद्रा नेगी, बारसूर सीएमओ श्री गिरीश तिवारी एवं नगर पंचायत गीदम के अभियंता श्री मुकेश कोर्राम बारसूर के अभियंता श्री गिरजा शंकर परते,श्री पवन ध्रुव लेखापाल एवं समस्त नल जल कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर पालिका दंतेवाड़ा और नगर पंचायत बारसूर के सीएमओ ने राज्य शासन को क्षतिग्रस्त के संबंध में पत्र प्रेषित किया है।