दंतेवाड़ा और बारसूर  के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने किया तकनीकी समिति का गठन

दंतेवाड़ा/बारसूर 31 अगस्त 2025। राज्य के नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिनांक 26.08.2025 को बस्तर संभाग में अत्यधिक वर्षा के कारण नगर पालिका दंतेवाडा क्षेत्र एवं नगर पंचायत बारसूर क्षेत्र में बाढ़ आने से इन्टेकवेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। जिसके कारण उक्त क्षेत्र में जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई है। आपदा प्रभावित क्षेत्र में क्षति का आकलन हेतु तथा जलप्रदाय व्यवस्था सुधार हेतु एक तकनीकी समिति का गठन किया गया है. तकनीकी समिति में निम्नानुसार अधिकारी होगें श्री अभिषेक गुप्ता कार्यपालन अभियंता, संचा. नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्री नरसिंग फरेन्द्र, कार्यपालन अभियंता, नगर पालिक निगम, रायपुर श्री अमर सिंह चौहान कार्यपालन अभियंता, क्षेत्रीय कार्यालय, बस्तर संभाग जगदलपुर श्री दुलेश्वर सोनभद्र, सहायक अभियंता, संचा. नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर, श्री हितेश ठाकुर, सहायक अभियंता, संचा. नगरीय प्रशासन एवं विकास रायपुर श्री अमर सिंग सहायक अभियंता, नगर पालिक निगम, जगदलपुर को स्थल निरीक्षण कर 07 दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं।�