पीलीभीत में जालसाजी कर बीमार पति की जमीन को विकवाकर लाखों की रकम को हडपने का सगे भांजे चांद कुरैशी पर लगाया गया आरोप।आइजीआरएस के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से की गई शिकायत। षड्यंत्र के तह

राजेश गुप्ता पीलीभीत।

पीलीभीत में जालसाजी कर बीमार पति की जमीन को विकवाकर लाखों की रकम को हडपने का सगे भांजे चांद कुरैशी पर लगाया गया आरोप।आइजीआरएस के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से की गई शिकायत।

षड्यंत्र के तहत बीमार पति को मार कर जालसाजी कर भांजे ने खाते से सारी रकम को नॉमिनी बनकर हड़पा।

एसपी को दिए गए शिकायत पत्र पर मुकदमा न दर्ज कर पुलिस द्वारा अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज करने का पीड़िता के द्वारा लगाया गया आरोप।


पीलीभीत जनपद की मोहल्ला कुरैशियान थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत की रहने वाली पीड़िता कुबरा बेगम पत्नी स्वर्गीय असलम के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के आईजीआरएस पर शिकायत की गई है।जिसमें बताया गया है।पति स्वर्गीय मोहम्मद असलम पुत्र बली हुसैन से विवाद होने के कारण बच्चों के साथ उत्तराखंड मजदूरी करने विगत वर्ष चली गई थी।पीड़िता के पति अक्सर बीमार रहते थे जो मेरे पति अपने सगा भांजा चांद कुरैशी पुत्र हनीफ कुरेशी मोहल्ला कुरैशियान थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के साथ रहते थे।भांजा चंद कुरैशी के द्वारा मेरे पति मोहम्मद असलम के इलाज के लिए उनका विश्वास में लेकर उनकी कीमती जमीन लगभग डेढ़ बीघा को 45 लाख रुपए में बिकवा दिया तथा षड्यंत्र के तहत तस्लीम ने अपने भतीजे नसीम से एक्सिस बैंक शाखा चौक बाजार पीलीभीत में खाता खुलवाया और उसमे सारा पैसा जमा करा दिया तथा चांद कुरैशी को नॉमिनी बना दिया गया।चांद कुरैशी को नॉमिनी बनाने के बाद चांद के मन में पैसों का लालच आ गया और उसने अपने मामा असलम को मारने की योजना बनाते हुए दिनांक 14/ 5/2025 को गलत दवा खिलाकर उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर उसे मार दिया।पीड़िता कुबरा ने आगे बताया मेरे पति की मौत के बाद उनके खाते से चांद ने बचा हुआ सारा पैसा अलग-अलग तारीखों में रुपया निकाल लिया।पीड़िता ने बताया पति की मौत की सूचना भी उसे नहीं दी गई।पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से उपरोक्त जालसाजी कर उसके पति का रुपया हड़पने वाले भांजे चाँद कुरैशी सहित सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है।पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त मांगने में मुकदमा दर्ज करने की निर्देश थाना जहानाबाद पुलिस को दिए जिस पर पुलिस के द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।वहीं पीड़िता ने बताया है पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर जहानाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है बल्कि मेरी अनपढ़ता का फायदा उठाकर मुकदमा ही बदल दिया।पीड़िता कुबरा ने कहा है मुझे न्याय चाहिए।