हरदोई में बीच सड़क पर पति ने पत्नी को पीटा, भीड़ ने रोका, नहीं माना तो की पिटाई

हरदोई। जिले में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसने राहगीरों को दहला दिया। नगर मुख्यालय के नुमाइश चौराहा के पास सीतापुर बस स्टैंड के सामने एक युवक ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह नजारा देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम मुबीन है, जिसने अपनी पत्नी मंतशा को बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। उसने पत्नी के बाल पकड़कर उसे जोर से सड़क पर पटक दिया और तमाचों की बरसात कर दी। यही नहीं, उसने पत्नी को लात-घूंसों से भी बुरी तरह पीटा। इस दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर लोग मौके पर दौड़े और उसे बचाने का प्रयास किया।
हालात बिगड़ते देख भीड़ ने आरोपी पति मुबीन की भी पिटाई कर दी और महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया। राहगीरों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस संबंध में सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को पीटा है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है और विधिक कार्रवाई में जुटी है।
इस घटना ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। लोग खुलेआम सड़क पर हुई इस मारपीट से स्तब्ध हैं और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।