हरदोई में आठ दिन बाद तालाब से मिला भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव, लापरवाही पर शाहाबाद इंस्पेक्टर व दारोगा निलंबित, छुट्टी से वापस आए एसपी ने देर रात परिजनों को बंधाया ढांढस

हरदोई। शुक्रवार को शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन से लापता भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र उर्फ गौरी का शव निवाड़ी तालाब से बरामद होने पर सनसनी फैल गई। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि शैलेन्द्र की हत्या की गई है और पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
शव बरामद होने के बाद पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। गुस्साए परिजनों ने शव को कब्जे में लेने से रोक दिया। उनका कहना था कि पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है। हालात बिगड़ते देख प्रभारी एसपी मार्तंड प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन व अन्य पदाधिकारियों के समझाने के बाद करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
वीडियोग्राफी पैनल से किए गए पोस्टमार्टम में 5 से 6दिन पहले पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई, हालांकि मौत की असल वजह जानने के लिए विसरा सुरक्षित कर जांच हेतु भेजा गया है।
इस बीच, छुट्टी पर गए एसपी नीरज कुमार जादौन घटना की सूचना मिलते ही देर रात मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी तत्परता ने पुलिस की छवि को राहत दी।
इधर, क्षेत्राधिकारी शाहाबाद IPS आलोक राज नारायण की रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी और विवेचक उपनिरीक्षक राकेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।