जम्मू मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को लौटाया खोया हुआ बैग

जम्मू मंडल टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को लौटाया खोया हुआ बैग

भारतीय रेल में रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों के हित में अनेकों सराहनीय कार्य किए जाते हैं और यह कार्य कर्मचारियों की ईमानदारी और सत्य निष्ठा को साबित करते हैं, इसी कड़ी में एक और उदाहरण जोड़ते हुए जम्मू मंडल के कश्मीर घाटी में स्थित श्रीनगर रेलवे स्टेशन के एक टिकट चेकिंग स्टाफ आदिल अहमद राथर, मुख्यालय श्रीनगर ने अपने कार्य के दौरान कर्म निष्ठा का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है।29 अगस्त को गाड़ी संख्या 26403 के कोच नंबर C/4 की सीट नंबर.28 पर यात्रा कर रहे यात्री,अशीर्द रशीद का बैग ट्रेन में छूट गया। यात्री को इस ट्रेन में श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक यात्रा करनी थी। यात्रा पूरी होने तथा अपने गंतव्य स्टेशन श्रीनगर पहुंचने के बाद, यात्री को याद आया कि वह अपना बैग गाड़ी में ही भूल आया। जिसमें उसके कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, कुछ नगद आदि कीमती वस्तुएं थी। यात्री ने समय न गवाते हुए, ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ आदिल अहमद राथर से संपर्क किया तथा ट्रेन में छूट अपने बैग की जानकारी दी। टिकट चेकिंग स्टाफ श्री आदिल अहमद राथर ने यात्री की समस्या के समाधान के लिए ट्रेन में बैग की जांच की तथा यात्री को उसका खोया हुआ बैग ढूंढ कर, श्रीनगर टिकट निरीक्षक कार्यालय में अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ के समक्ष सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर लौटाया गया।अपना खोया हुआ, बैग पाकर यात्री ने रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ का धन्यवाद किया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने कहा "कि हम अपने कर्मचारियों की ईमानदारी और समर्पण पर गर्व करते हैं " और यह घटना दर्शाती है कि हमारे कर्मचारी यात्री यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने संबंधित टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की।