चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी में इंटर-स्कूल वाद–विवाद प्रतियोगिता

ऊंचाहार,रायबरेली।चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी में इंटर-स्कूल वादविवाद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ।जिसे एनटीपीसी परियोजना प्रमुख श्री अभय कुमार श्रीवास्तव एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनुपमा श्रीवास्तव (पर्यादर्शिनी क्लब, एनटीपीसी), श्रीनिवास शर्मा, रुमा डे, प्रीति सिन्हा, मीना श्रीराम (अकादमिक प्रशासन, चिन्मय मिशन),डॉ. मधु गुप्ता (सीएमओ, एनटीपीसी), श्री अजय त्रिपाठी (डीसी, सीआईएसएफ), प्रिंसिपल डी.ए.वी.विद्यालय लता सिंह तथा चिन्मय विद्यालय परिवार से श्री नरेंद्र सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, शिवम त्रिपाठी, अरुण सिंह सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायकों की मंडली ने किया जिसमें प्रेरणा श्रीवास्तव (प्राचार्या, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, रायबरेली), डॉ. सुभाष चंद्र (विभागाध्यक्ष, बी.एड., एफ.जी. कॉलेज, रायबरेली), डॉ. विष्णु शंकर त्रिपाठी (सहायक प्राध्यापक, एफ.जी. कॉलेज, रायबरेली), श्री रमेश शुक्ल एवं श्री बालेन्द्र यादव (सहायक प्राध्यापक, हिंदी) शामिल रहे।प्रतियोगिता में रायबरेली ज़िले के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।वादविवाद प्रतियोगिता दो भाषाओं हिंदी एवं अंग्रेज़ी में आयोजित की गई। अंग्रेज़ी विषय था Artificial Intelligence is Enhancing Creativity जबकि हिंदी विषय था। आज के भारतीय समाज के लिए वृद्धाश्रम आवश्यक है।प्रत्येक विद्यालय से दोनों भाषाओं में तीन तीन प्रतिभागियों ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए।एक प्रतिभागी पक्ष में, दूसरा विपक्ष में और तीसरा प्रतिवाद प्रस्तुत करने हेतु मंच पर आया।प्रतिभागियों ने अपने तर्क, वाक्पटुता एवं आत्मविश्वास से दर्शकों को प्रभावित किया।इंटर इंग्लिश डिबेट में ख्वाइश महेन्द्र (कक्षा 12C, चिन्मय विद्यालय),आभा सिंह एवं स्तुतुल सिंह (JMG Sr. Sec. School / बक्शी मेमोरियल) सृष्टि त्रिपाठी (कक्षा 12B, चिन्मय विद्यालय),अदिति सिंह (बक्शी मेमोरियल) शाश्वत मौर्य (कक्षा 11B, चिन्मय विद्यालय,इंटर स्कूल हिंदी डिबेट प्रणव तिवारी (JMG Sr. Sec. School) आर्या सिंह (बक्शी मेमोरियल),अनुष्का मिश्रा (JMC Sr. Sec. School),आर्या सिंह (DAV School)साक्षी गुप्ता (JMG Sr. Sec. School)टीम परिणाम में कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना की तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों और निर्णायकों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।विद्यालय के प्राचार्य श्री मनीष कुमार स्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में तार्किक सोच, आत्मविश्वास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करते हैं। चिन्मय विद्यालय सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।